web-developer-kp

होस्टिंग ज़िंदगी भर के लिए फ्री

Kamta Prasad

समस्त जन, वेबसाइटें दो प्रकार की होती हैं: पहली वर्डप्रेस पर बिना कोडिंग के बनने वाली, जो बिल्कुल भी सेफ नहीं होतीं और जिनके डेवलपर गली में चार पाए जाते हैं। दूसरी वेबसाइटें वे होती हैं जो कोडिंग सीखकर बनाई जाती हैं और जिनमें सुरक्षा और अनुकूलन के पुख्ता इंतजाम होते हैं।
वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने वाले मूलतः फांदेबाज-धंधेबाज होते हैं और हर साल आपसे होस्टिंग-मेनटीनेंस के नाम पर धन-उगाही करते हैं, जबकि मैं नेक्स्ट.जेएस पर वेबसाइट डेवलप करता हूँ और होस्टिंग प्रायः मुफ्त रहती है, ताउम्र के लिए।
सबसे पहले मैं VS Code पर वेबसाइट डेवलप करता हूँ। फिर मैं उसे GitHub पर एक नई रेपोजिटरी में पुश करता हूँ। वहाँ से उसे Vercel पर लाइव कर देता हूँ। GitHub और Vercel आपस में जुड़े होते हैं, जिससे किसी भी लेआउट या डिज़ाइन में बदलाव अपने आप वेबसाइट पर कुछ ही क्षणों में लाइव हो जाता है।
मेरा नाम कामता प्रसाद है और मैं पिछले तीन दशकों से हिंदी पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। मैं अंग्रेज़ी और उर्दू भाषा का भी जानकार हूँ। यदि आप चाहेंगे तो मैं आपकी वेबसाइट की सामग्री तैयार करने में भी आपकी सहायता कर सकता हूँ।
मैं आपकी वेबसाइट को किसी भी प्लेटफॉर्म पर होस्ट यानि कि डिप्लॉय कर सकता हूँ।

Dear All, Websites are of two types: the first are built on WordPress without any coding — these are generally not secure, and their developers are found on every street corner. The second type are websites built by actually learning to code, with strong measures for security and customization.
WordPress website builders are, in essence, opportunists who charge you every year under the name of hosting and maintenance, whereas I develop websites in Next.js, where hosting is often free — for a lifetime.
First, I develop the website on VS Code. Then I push it to a new repository on GitHub. From there, I deploy it live on Vercel. GitHub and Vercel are connected, so any change in layout or design goes live on the website within seconds.
My name is Kamta Prasad, and I have been active in Hindi journalism for the past three decades. I am also proficient in English and Urdu. If you wish, I can also help you prepare the content for your website.
I can host, i.e., deploy, your website on any platform.

Technology Stack

Core Technologies

  • Next.js 15.4 (Full-Stack Framework)
  • MongoDB (Database)
  • Tailwind CSS (Styling)
  • SEO Friendly

Hosting & Deployment

  • Digital Ocean (VPS Hosting)
  • Vercel (Static & Serverless)
  • Google Cloud Console

Professional Tools

  • VS Code
  • Git Workflow
  • Domain Management
  • SSL Configuration

काम करने का मेरा ढंग, पारदर्शिता सुनिश्चित करना सर्वोपरि लक्ष्य

1. प्लानिंग करना

सबसे पहले मैं आपकी आवश्यकताओं को समझता हूँ और उसी के अनुसार स्वरूप और अंतर्वस्तु की योजना बनाता हूँ। अगर आप व्यवसाय में नए हैं और कहने-बताने के लिए कुछ खास नहीं हैं तो अपने भाषाई हुनर और रंग-संयोजन की अपनी दक्षता का उपयोग करूँगा। लेकिन अगर आपके पास ठोस उपलब्धियाँ हैं तो उन्हीं के बखान में अपनी सारी ऊर्जा झोंक दूँगा। आप भी बाजार में हैं और हम भी। दुनियादारी सबसे ऊपर, बाकी सब बाद में।

2. वेबसाइट आखिर बनती कैसे है?

VS Code का उपयोग करके, मैं Next.js के साथ अपने पीसी पर वेबसाइट विकसित करता हूँ, क्लाइंट के बिना कहे ही इसका पूरा ख्याल रखता हूँ कि वेबसाइट मोबाइल के साथ-साथ विभिन्न ब्राउजरों पर भी ढंग से दिखे। अभी हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के एज ब्राउजर पर कलर प्रॉपर्टी के ठीक से नजर नहीं आने का मसला सामने आया था, जिसे मैंने फौरन से पेशतर हल किया।

3. फ्री होस्टिंग के लिए

प्रोजेक्ट को GitHub पर पुश किया जाता है और फिर वहाँ से उसे वर्सेल पर कनेक्ट कर दिया जाता है, जिससे होस्टिंग फ्री में मिल सके।

4. लाइव कैसे करते हैं?

जैसे-जैसे आप नए-नए आइडियाज देते जाते हैं, हम वेबसाइट को उसी के अनुरूप अपडेट करते जाते हैं और वर्सेल उन्हें रियल टाइम में आपको दिखाने लगता है। यही है वर्सेल की महिमा। वैसे, हम डिजिटल ओशन पर भी आपकी वेबसाइट को तैनात कर सकते हैं, अगर आपका बजट इसकी इजाजत देगा तो।

भाषाई खूबियाँ

तीन दशकों के अनुभव से निखरी भाषाई कला, जो आपकी वेबसाइट को अलग पहचान दिलाती है

📰

हिंदी पत्रकारिता

दशकों का अनुभव और विभिन्न विषयों की गहरी समझ

📚

उर्दू की कामचलाऊ समझ

लखनऊ प्रवास के दौरान मस्जिद में नमाज पढ़ाने वाले कारी साहब से सीखी बोलचोल वाली उर्दू

🔄

अनुवाद में महारत

अंग्रेजी से हिंदी में किया बेहिसाब अनुवाद, जिसमें कई पुस्तकों का अनुवाद भी शामिल है

🎯

विषय की व्यापकता

कविता से न्यूक्लियर फिजिक्स तक

✍️

AI-मुक्त भाषा

स्वाभाविक और अर्थपू्र्ण प्रस्तुति

❤️

पाठक को आसानी से समझ में आने वाली प्रस्तुति

Website copy जो दिल को छू लती है

Why Choose Language-First Approach?

आज के AI युग में भी, मनुष्य द्वारा रची गई भाषा अपना अलग ही स्थान रखती है, चौंक-चमत्कार से दूर हटकर सर्जक अपने टार्गेट रीडर को ध्यान में रखकर कांटेंट क्रिएट करता है।

Ready to Build Your Professional Website?

आपके कारोबार का मॉडल दूसरों से अलग किस तरह से है। आप ऐसा क्या दे रहे हैं, जो दूसरे नहीं दे पा रहे हैं। अगर यह बात बताने के लिए आप वेबसाइट बनवाना चाह रहे हैं तो आप सही जगह आ चुके हैं। हम जमाने-बाजार और जिंदगी की गहरी समझ से युक्त हैं और इस समझ को व्यक्त करने के लिए हमारे पास जरूरी भाषाई क्षमता भी है। गाँव के हैं तो बिंबों में भी चीजों को प्रस्तुत कर सकते हैं, लॉजिक-साइंस तो खैर है ही। अमूर्तन में जाना तो कोई हमसे सीखे। आइए मिलकर कुछ अलग बनाते हैं!

What I Offer:

💻

Portfolio Websites

Next.js 15.4 with modern design

🚀

Fast Deployment

Live on Vercel/Digital Ocean

✍️

Quality Content

Meaningful, AI-free writing

Quick Response Guaranteed: आपके message का reply 24 hours में मिल जाएगा। Website development से लेकर content creation तक - सब कुछ professional quality के साथ।

🌍 कुल विज़िटर्स: लोड हो रहा है...